च्युइंग गम एक माउथफुल ट्रीट है। जिसे लोग स्वाद के लिए चबाते रहते हैं। अक्सर लोगों को खेलते, वॉक करते या काम करते वक्त च्युइंग गम चबाते हुए देखा जा सकता है। ऐसा करना भले ही आपको अच्छा लगता हो, लेकिन च्युइंग गम से सेहत की बैंड बज सकती है। एक स्टडी में ये बात सामने आई है कि च्युइंग गम जैसे खाद्य पदार्थों में इस्तेमाल होने वाला एडिटिव स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक है। इन चीजों में मौजूद फूड एडिटिव की वजह से कोलोरेक्टल कैंसर जैसी गंभीर बीमारी होने का खतरा कई गुना बढ़ जाता है।