मूलांक 2 के जातकों के लिए साल 2025 सफलता, समृद्धि और प्रगति का साल है। जिस भी जातक का जन्म किसी भी वर्ष के किसी भी माह की तारीख 02, 11, 20 या 29 को हुआ है, उनका मूलांक 2 के होता है। इन मूलांक के लोगों का स्वामी ग्रह चंद्रमा होता है। चंद्रमा इन लोगों के आत्मबल और अध्यात्म को भी बढ़ाता है। इसके साथ ही मूलांक 2 के जातकों को जॉब, व्यवसाय, राजनीति में सफलता के साथ-साथ धन और धर्म भी प्रदान करता है।