हिंदू धर्म में शीतला अष्टमी का काफी महत्व है। शीतला अष्टमी का व्रत हर साल चैत्र महीने की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर पड़ता है। इस दिन माता शीतला का व्रत और विशेष पूजा-उपासना की जाती है। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन विधि-विधान से व्रत और पूजन करने वालों के जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। इस व्रत को करने वाले लोग रोग मुक्त हो जाते हैं। इसे स्थानीय भाषा में बासौड़ा, बूढ़ा बसौड़ा या बसियौरा नामों से भी जाना जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल शीतला अष्टमी का व्रत शनिवार, 22 मार्च 2025 के दिन रखा जाएगा। यह तिथि पूरी तरह से मां शीतला की पूजा के लिए समर्पित है।