सोमवती अमावस्या का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है। इस बार 30 दिसंबर को साल की आखिरी सोमवती अमावस्या पड़ रही है। यह तिथि काफी शुभ मानी जाती है। इस दिन भगवान शिव, पितरों और तुलसी माता की पूजा का खास महत्व है। सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित होता है और अमावस्या तिथि पितरों से जुड़ी होती है। इसके अलावा, तुलसी को सभी देवी-देवताओं का प्रिय माना जाता है और इसे घर में लगाने से धार्मिक और आध्यात्मिक लाभ प्राप्त होते हैं। सोमवती अमावस्या पर तुलसी की पूजा करने से वैवाहिक जीवन में सुख और समृद्धि आती है और पितृ दोष से मुक्ति मिलती है।