1K Kirana Layoff : किराना टेक स्टार्टअप कंपनी 1K किराना बाजार (1K Kirana Bazaar) ने छंटनी का ऐलान किया है। इस छंटनी के तहत कंपनी के 40 फीसदी कर्मचारियों की नौकरी जाने वाली है। मामले से जुड़े कई सूत्रों के मुताबिक, अलग-अलग टीमों के 600 से ज्यादा कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। कंपनी का कहना है कि वह अपने बिजनेस को री-स्ट्रक्चर करेगी और इसके साथ ही कुछ भौगोलिक क्षेत्रों में काम बंद करने का निर्णय लिया गया है। यही वजह है कि 1K किराना बाजार बड़े पैमाने पर छंटनी की तैयारी में है।
