Get App

1K Kirana Layoff : 40% कर्मचारियों की छंटनी की तैयारी, 600 से ज्यादा लोगों की जा सकती है जॉब

सूत्रों के मुताबिक इस छंटनी से ऑन-ग्राउंड ऑपरेशंस, वेयरहाउस, डिलीवरी, नेटवर्क ऑपरेशंस, ग्रोथ और टेक टीम प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा कि स्टार्टअप में मई 2022 में अंतिम फंडिंग राउंड के बाद 1,000 से अधिक कर्मचारी थे, लेकिन अब टीमों में लगभग 200 कर्मचारी ही हैं

Edited By: Shubham Thakurअपडेटेड Apr 04, 2023 पर 10:04 PM
1K Kirana Layoff : 40% कर्मचारियों की छंटनी की तैयारी, 600 से ज्यादा लोगों की जा सकती है जॉब
किराना टेक स्टार्टअप कंपनी 1K किराना बाजार (1K Kirana Bazaar) ने छंटनी का ऐलान किया है।

1K Kirana Layoff : किराना टेक स्टार्टअप कंपनी 1K किराना बाजार (1K Kirana Bazaar) ने छंटनी का ऐलान किया है। इस छंटनी के तहत कंपनी के 40 फीसदी कर्मचारियों की नौकरी जाने वाली है। मामले से जुड़े कई सूत्रों के मुताबिक, अलग-अलग टीमों के 600 से ज्यादा कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। कंपनी का कहना है कि वह अपने बिजनेस को री-स्ट्रक्चर करेगी और इसके साथ ही कुछ भौगोलिक क्षेत्रों में काम बंद करने का निर्णय लिया गया है। यही वजह है कि 1K किराना बाजार बड़े पैमाने पर छंटनी की तैयारी में है।

कंपनी ने क्या कहा?

1K किराना बाजार के को-फाउंडर कुमार संगीतेश ने कहा, "हम वर्तमान में री-स्ट्रक्चरिंग प्रोसेस में हैं, क्योंकि हमारे ग्रोथ से जुड़े अनुमान बदल गए हैं। हम अपने फोकस एरिया बदल रहे हैं और कुछ भौगोलिक क्षेत्रों से बाहर जा रहे हैं। इसके चलते हमें अपने 40 फीसदी कर्मचारियों को नौकरी से निकालना पड़ रहा है।" सूत्रों के मुताबिक, स्टार्टअप कंपनी को निवेशकों के मुनाफे और फाइनेंशियल मेट्रिक्स पर बढ़ते फोकस के कारण नई फंडिंग जुटाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा था, जिसके चलते यह स्थिति बनी।

इन टीमों के कर्मचारी हो सकते हैं प्रभावित

सब समाचार

+ और भी पढ़ें