डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन (DoT) ने 5G स्पेक्ट्रम के लिए बोली लगाने वाली कंपनियों (Pre-Qualified bidders) की लिस्ट जारी कर दी है। इसके मुताबिक, रिलायंस जियो ने 14,000 करोड़ रुपये बतौर earnest money deposit (EMD) जमा किया है। भारती एयरटेल ने 5,500 करोड़ रुपये बतौर ईएमडी जमा किया है।
