Accenture Layoff : मंदी की आशंका के बीच दुनियाभर की कंपनियों में छंटनी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी Accenture भी अपने कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है। कंपनी ने आज 23 मार्च को कहा कि वह अपने 19000 कर्मचारियों की छंटनी करेगी। यह कंपनी के वर्कफोर्स के लगभग 2.5 फीसदी के बराबर है। Accenture ने इस छंटनी के लिए बिगड़ते ग्लोबल इकोनॉमिक आउटलुक को जिम्मेदार ठहराया है।