Get App

Accenture Layoff : दिग्गज आईटी कंपनी ने किया छंटनी का ऐलान, 19000 कर्मचारियों की जाएगी नौकरी

आईटी सेक्टर की कंपनी Accenture भी अपने कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है। कंपनी ने आज 23 मार्च को कहा कि वह अपने 19000 कर्मचारियों की छंटनी करेगी। Accenture ने इस छंटनी के लिए बिगड़ते ग्लोबल इकोनॉमिक आउटलुक को जिम्मेदार ठहराया है

Edited By: Shubham Thakurअपडेटेड Mar 23, 2023 पर 5:36 PM
Accenture Layoff : दिग्गज आईटी कंपनी ने किया छंटनी का ऐलान, 19000 कर्मचारियों की जाएगी नौकरी
आईटी सेक्टर की कंपनी Accenture भी अपने कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है।

Accenture Layoff : मंदी की आशंका के बीच दुनियाभर की कंपनियों में छंटनी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी Accenture भी अपने कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है। कंपनी ने आज 23 मार्च को कहा कि वह अपने 19000 कर्मचारियों की छंटनी करेगी। यह कंपनी के वर्कफोर्स के लगभग 2.5 फीसदी के बराबर है। Accenture ने इस छंटनी के लिए बिगड़ते ग्लोबल इकोनॉमिक आउटलुक को जिम्मेदार ठहराया है।

Accenture ने कम किए रेवेन्यू और प्रॉफिट के अनुमान

इसके अलावा, कंपनी ने अपने एनुअल रेवेन्यू और प्रॉफिट से जुड़े अनुमानों को भी कम कर दिया है। माना जा रहा है कि Accenture ने ऐसा मंदी के चलते एंटरप्राइजेज द्वारा टेक्नोलॉजी बजट में कटौती की चिंताओं के चलते किया है। आईटी कंपनी को अब उम्मीद है कि लोकल करेंसी में एनुअल रेवेन्यू ग्रोथ 8 फीसदी से 10 फीसदी के बीच होगी, जबकि पहले यह 8 फीसदी से 11 फीसदी थी। तीसरी तिमाही के राजस्व के लिए कंपनी का पूर्वानुमान 16.1 अरब डॉलर और 16.7 अरब डॉलर के बीच है।

तीसरी तिमाही को लेकर ये हैं अनुमान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें