Get App

Accenture Layoffs: 3 महीनों में 11000 से ज्यादा लोगों की छंटनी, मुआवजे पर कितना हुआ खर्च

Accenture Layoffs: कंपनी की रीस्ट्रक्चरिंग के पूरा होने पर खर्च में 1 अरब डॉलर से अधिक की बचत होने का अनुमान है। वित्त वर्ष 2025 में एक्सेंचर की सेवरेंस कॉस्ट 34.4 करोड़ डॉलर पर पहुंच गई। अगस्त 2025 के आखिर तक कर्मचारियों की संख्या घटकर 7,79,000 रह गई

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Oct 09, 2025 पर 10:14 AM
Accenture Layoffs: 3 महीनों में 11000 से ज्यादा लोगों की छंटनी, मुआवजे पर कितना हुआ खर्च
Accenture सितंबर-अगस्त वित्त वर्ष फॉलो करती है।

IT कंसल्टिंग कंपनी एक्सेंचर (Accenture ) ने सिर्फ 3 महीनों में दुनिया भर में 11000 से ज्यादा नौकरियां खत्म कर दीं। आने वाले महीनों में और छंटनी हो सकती है। ऐसा अनुमान कंपनी ने तिमाही नतीजों को जारी करने के दौरान जताया। छंटनी, आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस (AI) पर एक्सेंचर के बढ़ते जोर के तहत हो रही रीस्ट्रक्चरिंग का हिस्सा है।

एक्सेंचर ने हाल ही में 86.5 करोड़ डॉलर (करीब 7,669 करोड़ रुपये) के रीस्ट्रक्चरिंग प्रोग्राम की घोषणा की, ताकि AI के बढ़ते इस्तेमाल के हिसाब से कंपनी के काम करने का तरीका बदला जा सके। पूरी दुनिया में कंपनी के कर्मचारियों की संख्या इस साल की शुरुआत में 7,91,000 थी। अगस्त 2025 के आखिर तक यह घटकर 7,79,000 रह गई।

छंटनी पर Accenture ने कितना किया खर्च

एक्सेंचर सितंबर-अगस्त वित्त वर्ष फॉलो करती है, यानि कि इसका वित्त वर्ष 2025, 31 अगस्त को खत्म हुआ। जून-अगस्त 2025 तिमाही की अर्निंग्स के मुताबिक, छंटनी से प्रभावित कर्मचारियों को दिए गए सेवरेंस पैकेज (नौकरी छोड़ने पर मिलने वाला मुआवजा) और संबंधित खर्च 61.5 करोड़ डॉलर तक पहुंच गए। मौजूदा तिमाही यानि कि सितंबर-नवंबर 2025 में इसमें और 25 करोड़ डॉलर की बढ़ोतरी की उम्मीद है। कंपनी की रीस्ट्रक्चरिंग के पूरा होने पर खर्च में 1 अरब डॉलर से अधिक की बचत होने का अनुमान है। छंटनी नवंबर 2025 तक जारी रह सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें