IT कंसल्टिंग कंपनी एक्सेंचर (Accenture ) ने सिर्फ 3 महीनों में दुनिया भर में 11000 से ज्यादा नौकरियां खत्म कर दीं। आने वाले महीनों में और छंटनी हो सकती है। ऐसा अनुमान कंपनी ने तिमाही नतीजों को जारी करने के दौरान जताया। छंटनी, आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस (AI) पर एक्सेंचर के बढ़ते जोर के तहत हो रही रीस्ट्रक्चरिंग का हिस्सा है।