Get App

डेढ़ दशक बाद पहली बार बढ़ी पायलटों की मांग, Akasa Air और Jet 2.0 एक करोड़ तक का पैकज कर रहीं ऑफर

Akasa Air और Jet 2.0 ने कामकाज शुरू करने से पहले पायलट और अन्य कर्मचारियों की हायरिंग तेज कर दी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 24, 2021 पर 6:44 PM
डेढ़ दशक बाद पहली बार बढ़ी पायलटों की मांग, Akasa Air और  Jet 2.0 एक करोड़ तक का पैकज कर रहीं ऑफर
एक अनुमान के मुताबिक भारत में करीब 17,000 पायलट हैं

भारतीय एयरलाइन इंडस्ट्री में हलचल तेज होने वाली है। एक तरफ बिग बुल राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाली अकासा एयर (Akasa Air) आसमान में उड़ान भरने के लिए तैयार है। वहीं दूसरी तरफ जेट एयरवेज (Jet Airways 2.0) भी नए अंदाज में वापसी की तैयारी कर रही है। दोनों एयरलाइन ने अपना कामकाज शुरू करने से पहले पायलट और अन्य कर्मचारियों की हायरिंग तेज कर दी है।

इंडस्ट्री के तमाम जानकारों और एग्जिक्यूटिव्स ने बताया कि दोनों एयरलाइन अच्छे और अनुभवी टैलेंट को हायर करना चाहेंगी, ऐसे में इंडिगो और स्पाइसजेट इसका शिकार हो सकती हैं, जो इसका इंडस्ट्री में पहले से स्थापित और राइवल कंपनी हैं।

हालांकि इंडिगो और स्पाइसजेट दोनों ने फिलहाल अपने कर्मचारियों के किसी तरह के पलायन की खबर से इनकार किया है। अकासा ने कहा कि इस मामले पर टिप्पणी करना अभी जल्दबाजी होगी। वहीं जेट एयरवेज ने मनीकंट्रोल के भेजे सवालों का जवाब नहीं दिया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें