Angel One Q1 Results: ऑनलाइन ट्रेडिंग और स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी एंजल वन लिमिटेड (Angel One Ltd) ने जून तिमाही (Q1 FY26) के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी के मुनाफे में सालाना आधार पर 61% की बड़ी गिरावट आई है। यह ₹114.4 करोड़ रहा। एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी का मुनाफा ₹292.7 करोड़ था। रेवेन्यू भी 19% घटकर ₹1,140 करोड़ रह गया, जबकि Q1 FY25 में यह ₹1,405 करोड़ था।