Apple's iPhone Plan: एपल की योजना अगले साल तक अमेरिका में बिकने वाले सभी आईफोन की एसेंबली का काम भारत में शिफ्ट करने की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फैसला भारत में सप्लाई चेन के पर्याप्त विस्तार के साथ-साथ अमेरिका और चीन के बीच कारोबारी बातचीत पर निर्भर करेगा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लंबे समय से एपल पर चीन से बाहर आने का दबाव बना रहे हैं क्योंकि दोनों देशों के बीच कारोबारी तनाव बना हुआ है। ट्रंप ने संकेत दिए हैं कि चीन के साथ टैरिफ को लेकर बातचीत चल रही है।