Apple ने 7 सितंबर को कंपनी के Far Out इवेंट में अपने लेटेस्ट iPhone 14 सीरीज को लॉन्च कर दिया। iPhone 14 लॉन्च के साथ पुराने कई iPhone काफी सस्ते हो गए हैं। भारत में Apple iPhone 14 की कीमत 79,900 रुपये रखी गई है। इसी कीमत पर iPhone 13 को पिछले साल लॉन्च किया गया था। अब iPhone 14 लॉन्च होने के बाद Apple ने भारत में iPhone 12 और iPhone 13 की कीमतों में भारी कटौती की है।