Get App

Apple सप्लायर Pegatron ने आग लगने की घटना के बाद रोका काम, कहा- नहीं हुआ कोई नुकसान

Pegatron ने तमिलनाडु के चेन्नई शहर के पास स्थित फैक्ट्री में दिन की पहली दो शिफ्ट रद्द कर दी है। वहीं, कंपनी ने तीसरी शिफ्ट को लेकर अभी तक कर्मचारियों को कोई जानकारी नहीं दी है। कंपनी ने कहा कि फैक्ट्री में आग लगने से कोई घायल, हताहत या संपत्ति का नुकसान नहीं हुआ है

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Sep 25, 2023 पर 6:00 PM
Apple सप्लायर Pegatron ने आग लगने की घटना के बाद रोका काम, कहा- नहीं हुआ कोई नुकसान
Apple सप्लायर पेगाट्रॉन (Pegatron) ने दक्षिण भारत में अपनी फैसिलिटी में iPhone बनाने का काम फिलहाल रोक दिया है।

Apple सप्लायर पेगाट्रॉन (Pegatron) ने दक्षिण भारत में अपनी फैसिलिटी में iPhone बनाने का काम फिलहाल रोक दिया है। कंपनी ने तमिलनाडु की फैसिलिटी में रविवार रात आग लगने की घटना के बाद यह फैसला लिया। समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है। रॉयटर्स के मुताबिक Pegatron ने तमिलनाडु के चेन्नई शहर के पास स्थित फैक्ट्री में दिन की पहली दो शिफ्ट रद्द कर दी है। वहीं, कंपनी ने तीसरी शिफ्ट को लेकर अभी तक कर्मचारियों को कोई जानकारी नहीं दी है। पेगाट्रॉन का कहना है कि चेन्नई कारखाने में आग लगने से कोई घायल, हताहत या संपत्ति का नुकसान नहीं हुआ है।

कंपनी ने कहा- हालात काबू में

पेगाट्रॉन ने एक बयान में रॉयटर्स को बताया कि वर्तमान में हालात काबू में है और इस घटना के चलते कंपनी को कोई फाइनेंशियल या ऑपरेशनल नुकसान नहीं हुआ है। Apple ने इस घटना को लेकर कोई कमेंट नहीं किया है।

इमरजेंसी रिस्पॉन्स डिपार्टमेंट के एक लोकल ऑफिसर ने कहा कि आग पर काबू पाने के लिए अलग-अलग स्टेशनों से कई दमकल गाड़ियों को बुलाना पड़ा, जिसमें लगभग पांच घंटे लग गए। पेगाट्रॉन ने कहा, "कोई चोट नहीं आई है, कोई हताहत नहीं हुआ है और न ही अन्य संपत्तियों को नुकसान हुआ है। दुर्घटना के कारणों की फिलहाल जांच की जा रही है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें