Apple सप्लायर पेगाट्रॉन (Pegatron) ने दक्षिण भारत में अपनी फैसिलिटी में iPhone बनाने का काम फिलहाल रोक दिया है। कंपनी ने तमिलनाडु की फैसिलिटी में रविवार रात आग लगने की घटना के बाद यह फैसला लिया। समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है। रॉयटर्स के मुताबिक Pegatron ने तमिलनाडु के चेन्नई शहर के पास स्थित फैक्ट्री में दिन की पहली दो शिफ्ट रद्द कर दी है। वहीं, कंपनी ने तीसरी शिफ्ट को लेकर अभी तक कर्मचारियों को कोई जानकारी नहीं दी है। पेगाट्रॉन का कहना है कि चेन्नई कारखाने में आग लगने से कोई घायल, हताहत या संपत्ति का नुकसान नहीं हुआ है।