स्टील कंपनी आर्सेलर मित्तल फ्रांस में करीब 600 नौकरियों में कटौती करने की योजना बना रही है। कंपनी यूरोपीय स्टील सेक्टर में संकट का सामना कर रही है। आर्सेलर मित्तल दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी स्टील मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है। AFP की रिपोर्ट के मुताबिक, छंटनी से उत्तरी फ्रांस में कंपनी की 7 साइट प्रभावित होंगी। इनमें करीब 7,100 लोग काम करते हैं। नौकरियों में कटौती यूरोपीय स्टील उद्योग अमेरिका के नए 25 प्रतिशत के टैरिफ के दबाव में भी है। इस उद्योग पर छाए संकट के चलते आर्सेलर मित्तल नौकरियों में कटौती कर रही है।