Get App

देश में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे विमान ईंधन के दाम, डेढ़ महीने में चौथी बार बढ़ी ATF की कीमत

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड ऑयल का दाम बढ़ने से बुधवार को हवाई जहाजों में इस्तेमाल किए जाने वाले ईंधन (ATF) की कीमतों में 5.2 फीसदी की तेजी आई

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 16, 2022 पर 4:41 PM
देश में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे विमान ईंधन के दाम, डेढ़ महीने में चौथी बार बढ़ी ATF की कीमत
जेट फ्यूल (ATF) की कीमतें बुधवार को 5.2% बढ़ गईं

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड ऑयल का दाम बढ़ने से बुधवार को हवाई जहाजों में इस्तेमाल किए जाने वाले ईंधन (ATF) की कीमतों में 5.2 फीसदी की तेजी आई, जिसके चलते भारत में विमान ईंधन (ATF) के कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई हैं। दो महीने से भी कम समय में जेट फ्यूल (ATF) की कीमतों में यह चौथी बढ़ोतरी है। हालांकि पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार 103वें दिन स्थिर बनी रहीं।

माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश, और पंजाब सहित 5 राज्यों में जारी विधानसभा चुनाव के चलते पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की जा रही है। हालांकि, इस बारे में आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है।

सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ATF की कीमत 5.2 फीसदी या 4,481.63 रुपये बढ़कर 90,519.79 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें