अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड ऑयल का दाम बढ़ने से बुधवार को हवाई जहाजों में इस्तेमाल किए जाने वाले ईंधन (ATF) की कीमतों में 5.2 फीसदी की तेजी आई, जिसके चलते भारत में विमान ईंधन (ATF) के कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई हैं। दो महीने से भी कम समय में जेट फ्यूल (ATF) की कीमतों में यह चौथी बढ़ोतरी है। हालांकि पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार 103वें दिन स्थिर बनी रहीं।