Axis Bank Strategy: एक्सिस बैंक के सीईओ और एमडी अमिताभ चौधरी का कार्यकाल 31 दिसंबर 2024 को ही समाप्त हो गया था लेकिन उन्हें तीन और साल तक की जिम्मेदारी मिली है। 31 दिसंबर 2027 तक के लिए उन्होंने अपनी योजनाओं का खाका तैयार कर लिया है। अपने तीसरे कार्यकाल के बारे में उन्होंने मनीकंट्रोल से खास बातचीत में कहा कि जो कुछ भी बैंक ने अब तक हासिल किया है, उसे जारी रखना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि वह अपनी टीम से कहते भी हैं कि हमें बस जीतते रहना है क्योंकि हम बहुत दूर तक आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि 2019 में पहली बार पद संभालने के कुछ ही महीने के भीतर बैंक के लिए हाउस ऑफ जीपीएस (ग्रोथ, प्रॉफिटेबिलिटी और सस्टेनिबिलिटी) स्ट्रैटेजी तय की गई थी और आगे भी इसी के हिसाब से काम होगा।