Get App

Zee Entertainment Q2 Results: मुनाफा बढ़ा, लेकिन रेवेन्यू और मार्जिन में गिरावट; स्टॉक भी फिसला

Zee Entertainment का दूसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट ₹76.5 करोड़ रहा। हालांकि, रेवेन्यू और EBITDA मार्जिन में गिरावट दिखी। डिजिटल प्लेटफॉर्म Zee5 ब्रेक-ईवन की कोशिश में है। नतीजों के बाद शेयरों में गिरावट दिखी। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Oct 16, 2025 पर 3:59 PM
Zee Entertainment Q2 Results: मुनाफा बढ़ा, लेकिन रेवेन्यू और मार्जिन में गिरावट; स्टॉक भी फिसला
नतीजों के बाद Zee Entertainment का शेयर 1.29% गिरकर 108.50 रुपये पर बंद हुआ।

Zee Entertainment Q2 Results: Zee एंटरटेनटमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने गुरुवार, 16 अक्टूबर को सितंबर तिमाही (Q2FY26) के नतीजे जारी किए। कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹76.5 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹20.9 करोड़ था। यानी मुनाफे में सुधार हुआ है। हालांकि, कंपनी का Revenue 1.9% घटकर ₹1,995 करोड़ रह गया, जो पिछले साल ₹2,034 करोड़ था।

EBITDA में बड़ी गिरावट, मार्जिन आधा हुआ

Zee एंटरटेनटमेंट का EBITDA 48% घटकर ₹185.4 करोड़ रहा। पिछले साल जुलाई से सितंबर तिमाही में यह ₹356.9 करोड़ था। EBITDA मार्जिन भी 17.5% से घटकर 9.3% रह गया, यानी लगभग आधा हो गया।

जून में कंपनी ने कहा था कि वह चालू वित्त वर्ष में अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म Zee5 को ब्रेक-ईवन पर लाने की कोशिश कर रही है। वित्त वर्ष 2025 में इस बिजनेस को EBITDA स्तर पर ₹548 करोड़ का नुकसान हुआ था। कंपनी का लक्ष्य चालू वित्त वर्ष में अपना टीवी व्यूअरशिप शेयर 17.5% तक बढ़ाने का है, जो पिछले साल 16.8% था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें