Zee Entertainment Q2 Results: Zee एंटरटेनटमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने गुरुवार, 16 अक्टूबर को सितंबर तिमाही (Q2FY26) के नतीजे जारी किए। कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹76.5 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹20.9 करोड़ था। यानी मुनाफे में सुधार हुआ है। हालांकि, कंपनी का Revenue 1.9% घटकर ₹1,995 करोड़ रह गया, जो पिछले साल ₹2,034 करोड़ था।