Bajaj Auto Q3 Results : बजाज ऑटो ने आज 24 जनवरी को मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 37 फीसदी बढ़कर 2,042 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की इसी अवधि में इसका प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स (PAT) 1,491.42 करोड़ रुपये था। इस बीच आज कंपनी के शेयरों में 1.70 फीसदी की तेजी आई है और यह स्टॉक 7211.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।