पब्लिक सेक्टर के बैंक ऑफ बड़ौदा को आयकर विभाग से टैक्स डिमांड नोटिस मिला है। बैंक ने आज 30 जून को रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि उसे AY 2017-18 के लिए आयकर अधिनियम 1961 की धारा 156 के तहत 1067.82 करोड़ रुपये का डिमांड नोटिस मिला है। बीते शुक्रवार को बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयरों में 1.12 फीसदी की तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 275.35 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस तेजी के साथ बैंक का मार्केट कैप बढ़कर 1.42 लाख करोड़ रुपये हो गया है।