Bata News: फुटवियर बनाने वाली स्विस कंपनी बाटा कॉरपोरेशन में पहली बार किसी भारतीय संदीप कटारिया (Sandeep Kataria) को ग्लोबल सीईओ बनाया गया था और अब उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफे के बारे में एक मीडिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ है। संदीप कटारिया ने भारत को कंपनी के लिए डिजाइन और सोर्सिंग हब बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। अब कंपनी उनके उत्तराधिकारी यानी नए ग्लोबल सीईओ की तलाश में है। नए सीईओ की तलाश में मदद करने के लिए संदीप कटारिया अगले छह महीने तक अपने पद पर बने रहेंगे। हालांकि अभी इसका आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस हफ्ते यह हो सकता है।