Get App

वॉरेन बफे की Berkshire Hathaway का कैश 325 अरब डॉलर के रिकॉर्ड हाई पर, Apple में और 25% घटाई हिस्सेदारी

पिछली तिमाही में Berkshire Hathaway ने 2018 में अपनी नीति बदलने के बाद पहली बार अपने खुद के स्टॉक को वापस खरीदने से इनकार कर दिया। बफे ने अपने कुछ स्टॉक्स को फिर से खरीदने के लिए कैश भंडार का कुछ हिस्सा इस्तेमाल किया है, हालांकि हाल ही में वह भी महंगे हो गए थे। इस साल बर्कशायर के शेयरों में 25% की बढ़ोतरी हुई

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 03, 2024 पर 8:39 AM
वॉरेन बफे की Berkshire Hathaway का कैश 325 अरब डॉलर के रिकॉर्ड हाई पर, Apple में और 25% घटाई हिस्सेदारी
Berkshire Hathaway की मार्केट वैल्यू 974.3 अरब डॉलर हो गई है।

दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे की कंपनी बर्कशायर हैथवे इंक की नकदी तीसरी तिमाही यानि जुलाई-सितंबर 2024 में 325.2 अरब डॉलर पर पहुंच गई। यह समूह के लिए कैश का रिकॉर्ड स्तर है। वॉरेन बफे ने अपने सबसे महत्वपूर्ण इक्विटी शेयरों में से कुछ को कम करते हुए बड़े अधिग्रहणों से परहेज करना जारी रखा हुआ है। इसी के चलते ग्रुप का कैश लेवल इस हाई तक पहुंचा है।

ब्लूमबर्ग के मुताबिक, बर्कशायर हैथवे ने एक बयान में कहा कि बर्कशायर ने एक बार फिर एप्पल इंक में अपनी हिस्सेदारी कम की है। तीसरी तिमाही के अंत में एप्पल में फर्म की हिस्सेदारी की वैल्यू 69.9 अरब डॉलर थी, जबकि दूसरी तिमाही यानि अप्रैल-जून में यह हिस्सेदारी 84.2 अरब डॉलर की थी। यह आंकड़ा दर्शाता है कि बर्कशायर हैथवे ने अपनी हिस्सेदारी में लगभग 25% की कटौती की है।

2016 में पहली बार बताई थी Apple की हिस्सेदारी

बर्कशायर ने पहली बार 2016 में Apple में अपनी हिस्सेदारी का खुलासा किया था। 2021 के अंत तक कंपनी ने अपने पास मौजूद 90.8 करोड़ Apple शेयरों के लिए 31.1 अरब डॉलर खर्च किए थे। वॉरेन बफे ने मई में कहा था कि Apple उन दो अन्य कंपनियों की तुलना में और भी बेहतर बिजनेस है, जिनमें बर्कशायर के शेयर हैं। ये दो कंपनियां- अमेरिकन एक्सप्रेस और कोका-कोला हैं। Apple शायद ही इसकी टॉप होल्डिंग बनी रहेगी। इस बात ने संकेत दिया था कि टैक्स इश्यूज के चलते शेयर बिक्री की गई है। बफे ने यह भी कहा था कि उन्हें मौजूदा परिस्थितियों में कैश पोजिशन बनाने में कोई ऐतराज नहीं है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें