Get App

क्रिप्टो-एक्सचेंज Binance ने रूस से बोरिया-बिस्तर समेटा, बस एक दिन पहले लॉन्च हुई कंपनी को बेचा अपना कारोबार

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टो-एक्सचेंज बाइनेंस (Binance) ने रूस (Russia) से अपना बोरिया बिस्तर समेट लिया है। कंपनी ने बताया कि उसने रूस का अपना सारा कारोबार 'कॉमएक्स (CommEX)' नाम के एक क्रिप्टो-एक्सचेंज को बेच दिया है। खास बात यह है कि CommEX आधिकारिक रूप से बस एक दिन पहले 26 सितंबर को लॉन्च हुआ है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 27, 2023 पर 9:39 PM
क्रिप्टो-एक्सचेंज Binance ने रूस से बोरिया-बिस्तर समेटा, बस एक दिन पहले लॉन्च हुई कंपनी को बेचा अपना कारोबार
Binance इस समय अमेरिका के जस्टिस डिपार्टमेंट के जांच की सामना कर रहा है

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टो-एक्सचेंज बाइनेंस (Binance) ने रूस (Russia) से अपना बोरिया बिस्तर समेट लिया है। कंपनी ने बताया कि उसने रूस का अपना सारा कारोबार 'कॉमएक्स (CommEX)' नाम के एक क्रिप्टो-एक्सचेंज को बेच दिया है। खास बात यह है कि CommEX आधिकारिक रूप से बस एक दिन पहले 26 सितंबर को लॉन्च हुआ है। बाइनेंस के चीफ कंप्लांयस ऑफिसर (CCO), नोआ पर्लमैन ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, "भविष्य की ओर देखते हुए, हम मानते हैं कि रूस में कारोबार चलाना Binance की कंप्लायंस रणनीति के मुताबिक नहीं है।"

Binance इस समय अमेरिका के जस्टिस डिपार्टमेंट के जांच की सामना कर रहा है। जांच इस बात की हो रही है क्या बाइनेंस के प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल अवैध रूप से रूसियों को प्रतिबंधों से बचने और पैसों का ट्रांसफर करने के लिए किया गया था। जांच में इस बात पर भी विचार किया जा रहा है क्या बाइनेंस और कंपनी के अधिकारियों ने यूक्रेन युद्ध के बाद रूस पर लगे प्रतिबंधों का उल्लंघन किया था।

Binance के रूस में बिजनेस देखने वाले दो अधिकारियों ने इसी महीने कंपनी छोड़ने की जानकारी दी। इसके पहले भी सीनियर लेवल पर कई कर्मचारी कंपनी को छोड़ चुके है।

Binance और उसके फाउंडर, चांगपेंग "सीजेड" झाओ पिछले एक साल से अमेरिका में व्यापक जांच का सामना कर रहे हैं। सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन और कमोडिटी फ्यूचर्स ट्रेडिंग कमीशन दोनों ने कंपनी और उसके फाउंडर के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। एक्सचेंज का कहना है कि ग्लोबल स्तर पर इसके 15 करोड़ से अधिक रजिस्टर्ज यूजर्स हैं। हालांकि कंपनी के मुकदमेबाजी में घिरने के बाद से इसकी बाजार हिस्सेदारी कम हो गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें