दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टो-एक्सचेंज बाइनेंस (Binance) ने रूस (Russia) से अपना बोरिया बिस्तर समेट लिया है। कंपनी ने बताया कि उसने रूस का अपना सारा कारोबार 'कॉमएक्स (CommEX)' नाम के एक क्रिप्टो-एक्सचेंज को बेच दिया है। खास बात यह है कि CommEX आधिकारिक रूप से बस एक दिन पहले 26 सितंबर को लॉन्च हुआ है। बाइनेंस के चीफ कंप्लांयस ऑफिसर (CCO), नोआ पर्लमैन ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, "भविष्य की ओर देखते हुए, हम मानते हैं कि रूस में कारोबार चलाना Binance की कंप्लायंस रणनीति के मुताबिक नहीं है।"