Get App

Binance 2000 पदों पर करेगी हायरिंग, क्रिप्टो एक्सचेंज के CEO ने दी जानकारी

Binance के CEO चांगपेंग झाओ (Changpeng Zhao) ने बुधवार को एक ट्वीट में कहा, "आज हम बिनेंस के लिए 2000 ओपन पोजीशन के लिए हायरिंग कर रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 15, 2022 पर 6:25 PM
Binance 2000 पदों पर करेगी हायरिंग, क्रिप्टो एक्सचेंज के CEO ने दी जानकारी
Binance के फाउंडर चांगपेंग झाओ

दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज Binance के कोफाउंडर और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) चांगपेंग झाओ (Changpeng Zhao) ने कहा कि उनकी कंपनी ने 2000 पदों के लिए भर्ती निकाली है। Binance का यह कदम क्रिप्टो बाजार में बेहद अस्थिरता के बीच आया है।

ऐसा इसलिए क्योंकि निवेशक इस डर से जोखिम भरी संपत्ति को डंप कर रहे हैं कि बढ़ता इंफ्लेशन अमेरिकी फेडरल रिजर्व को ब्याज दरों को बढ़ाने और अर्थव्यवस्था को मंदी की ओर ले जाने के लिए मजबूर करेगा।

इससे पहले क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज कॉइनबेस (Coinbase) ने कहा है कि वह लगभग 1,100 नौकरियों या अपने कर्मचारियों की संख्या में 18% की कटौती करेगा।

BlockFi और Crypto.com ने भी सैकड़ों नौकरियों में कटौती की है। जबकि Meta Platforms और Intel Corp ने भी हायरिंग पर ब्रेक लगा दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें