फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) ने अपनी क्विक कॉमर्स शाखा ब्लिंकइट (Blinkit) में 500 करोड़ रुपये की नई कैपिटल डाली है। टोफ्लर के मुताबिक, रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (RoC) को जमा की गई फाइलिंग से यह बात पता चली है। इस नए कैपिटल इंफ्यूजन के बाद ब्लिंकइट में जोमैटो का कुल निवेश लगभग 2,800 करोड़ रुपये हो जाता है। जोमैटो ने नवंबर 2024 के आखिर में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के माध्यम से 8,500 करोड़ रुपये (लगभग 1 अरब डॉलर) जुटाए थे।
