Get App

Aditya Birla Fashion की झोली में आया Reebok का भारतीय ऑपरेशन, किया एग्रीमेंट

आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल ने कहा, इस डील से कंपनी की भारत के तेजी से उभरते स्पोर्ट्स और एक्टिववियर सेगमेंट में एंट्री हो जाएगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 14, 2021 पर 1:16 PM
Aditya Birla Fashion की झोली में आया Reebok का भारतीय ऑपरेशन, किया एग्रीमेंट
एबीएफआरएल ने रीबॉक के साथ किया एक लॉन्ग टर्म लाइसेंसिंग एग्रीमेंट

Aditya Birla Fashion & Retail : आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल (एबीएफआरएल) ने भारत और आसियान (ASEAN) देशों में रीबॉक (Reebok) के प्रोडक्ट्स डिस्ट्रीब्यूट करने और बेचने के लिए एक लॉन्ग टर्म लाइसेंसिंग एग्रीमेंट किया है। कंपनी ने इस संबंध में एक बयान जारी किया है।

कंपनी ने कहा, “इस डील से एबीएफआरएल की भारत के तेजी से उभरते स्पोर्ट्स और एक्टिववियर सेगमेंट में एंट्री हो जाएगी। बीते कुछ साल के दौरान, लोगों की इनकम बढ़ने, स्वास्थ्य को लेकर जागरूक होने और युवा भारतीयों द्वारा एक्टिव लाइफस्टाइल अपनाने से यह सेगमेंट तेजी से बढ़ रहा है।”

कई कंपनियां खरीद चुकी है आदित्य बिड़ला

एबीएफआरएल को उसके एलेन सॉली, लुइस फिलिप, पीटर इंग्लैंड, पेंटालून्स और वैनहुसैन जैसे लाइफस्टाइल और फॉर्मल वियर के लिए जाना जाता है। कंपनी ने पूर्व में विभिन्न फैशन सेगमेंट में कई ब्रांडों का अधिग्रहण किया है। इसी साल जनवरी में, कंपनी ने कोलकाता के डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी द्वारा स्थापित दुल्हन के कपड़ों के ब्रांड सब्यसाची की 51 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया और उसके बाद फरवरी में तरुण तहिलियानी के पुरुषों के इथिनिक वियर लेबिल हाउस की 33 फीसदी हिस्सेदारी खरीदकर उनके साथ भागीदारी की। रिटेल कंपनी ने 2019 में शांतनु और निखिल के अपारेल ब्रांड फाइनेस को भी खरीदा था।

14 फीसदी की दर से बढ़ रहा है स्पोर्ट्स-एक्टिववियर सेगमेंट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें