एबीएफआरएल को उसके एलेन सॉली, लुइस फिलिप, पीटर इंग्लैंड, पेंटालून्स और वैनहुसैन जैसे लाइफस्टाइल और फॉर्मल वियर के लिए जाना जाता है। कंपनी ने पूर्व में विभिन्न फैशन सेगमेंट में कई ब्रांडों का अधिग्रहण किया है। इसी साल जनवरी में, कंपनी ने कोलकाता के डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी द्वारा स्थापित दुल्हन के कपड़ों के ब्रांड सब्यसाची की 51 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया और उसके बाद फरवरी में तरुण तहिलियानी के पुरुषों के इथिनिक वियर लेबिल हाउस की 33 फीसदी हिस्सेदारी खरीदकर उनके साथ भागीदारी की। रिटेल कंपनी ने 2019 में शांतनु और निखिल के अपारेल ब्रांड फाइनेस को भी खरीदा था।