Leena Nair : अगले महीने के अंत में लीना नायर जब शनैल (Chanel) में ग्लोबल सीईओ का पद संभालेंगी तो वह भारतीय मूल के कॉरपोरेट बॉसेस की कतार में शामिल हो जाएंगी। 52 वर्षीय नायर यूनिलीवर की पहली महिला और सबसे युवा चीफ ह्यूमन रिसोर्सेज ऑफिसर थीं। उन्होंने फ्रांस के लग्जरी ग्रुप से जुड़ने के लिए इस पद से रिजाइन कर दिया है।