Get App

Leena Nair : ‘क्लास में सबसे लंबी लड़की : फोटो में हमने शनैल की नई बॉस लीना नायर को पहचाना, क्या आपको दिखीं?’

लीना नायर की स्कूली शिक्षा महाराष्ट्र के कोल्हापुर में पूरी हुई, उसके बाद उन्होंने महाराष्ट्र के सांगली स्थिति वालचंद कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 16, 2021 पर 11:32 AM
Leena Nair : ‘क्लास में सबसे लंबी लड़की : फोटो में हमने शनैल की नई बॉस लीना नायर को पहचाना, क्या आपको दिखीं?’
होली क्रॉस कॉन्वेंट में आपकी स्कूल टीचर रहीं सुश्री जीव चाहल ने लीना नायर की इस पिक्चर को शेयर किया

Leena Nair : अगले महीने के अंत में लीना नायर जब शनैल (Chanel) में ग्लोबल सीईओ का पद संभालेंगी तो वह भारतीय मूल के कॉरपोरेट बॉसेस की कतार में शामिल हो जाएंगी। 52 वर्षीय नायर यूनिलीवर की पहली महिला और सबसे युवा चीफ ह्यूमन रिसोर्सेज ऑफिसर थीं। उन्होंने फ्रांस के लग्जरी ग्रुप से जुड़ने के लिए इस पद से रिजाइन कर दिया है।

इस बीच, जब भारत में ट्विटर नायर के शनैल में शीर्ष पद पर पहुंचने को लेकर उत्साहित था, ऐसे में एक खास ट्वीट सभी का अपना ध्यान खींच रहा है। यह संभवतः महाराष्ट्र के कोल्हापुर में बीते उनके बचपन की ओर ले जाता है।

चर्चा में उनका स्कूल के दिनों का फोटो

उन्होंने डल्लास, टेक्सास की निवासी विजयलक्ष्मी नाडर द्वारा पोस्ट किए गए एक ट्वीट और फोटो को लाइक किया। इस ट्वीट में नायर का कोल्हापुर में होली क्रॉस कॉन्वेंट के स्कूली दिनों का एक फोटो था, जो एक क्लास ग्रुप का फोटो है।

नाडर ने नायर को टैग करते हुए लिखा, “होली क्रॉस कॉन्वेंट में आपकी स्कूल टीचर रहीं सुश्री जीव चाहल ने आपकी इस प्यारी सी पिक्चर को शेयर किया, जिसके साथ ‘टालेस्ट गर्ल इन द क्लास’ कमेंट भी किया है।” नायर ने इस फोटो को ‘लाइक’ के साथ आभार भी जताया है।

लीना नायर की स्कूली शिक्षा कोल्हापुर में पूरी हुई, इसके बाद उन्होंने महाराष्ट्र के सांगली स्थित वालचंद कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें