Get App

Google Chat से अब कर सकेंगे ऑडियो और वीडियो कॉल, Gmail लाई खास फीचर

यह नया फीचर Android और iOS दोनों यूजर्स को उपलब्ध होगा, लेकिन कॉलर और रिसीवर दोनों के पास होना चाहिए जीमेल का नया वर्जन

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 07, 2021 पर 6:38 PM
Google Chat से अब कर सकेंगे ऑडियो और वीडियो कॉल, Gmail लाई खास फीचर
gmail

गूगल ने एक बेहतरीन फीचर का ऐलान किया है। इसमें यूजर्स जीमेल (Gmail) में गूगल चैट (Google Chat) के माध्यम से एक दूसरे से ऑडियो और वीडियो कॉल कर सकेंगे। अमेरिकी कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से अपने यूजर्स को यह जानकारी दी है। अच्छी बात यह है कि यह नया फीचर Android और iOS दोनों यूजर्स को उपलब्ध होगा। इसके लिए, कॉलर और रिसीवर दोनों के पास जीमेल (Gmail) का नया वर्जन होना चाहिए।

इसकी खास बात यह है कि आप ना सिर्फ आप जीमेल यूजर को कॉल कर सकेंगे, बल्कि जीमेल में आपको मिस्ड कॉल और ऑनगोइंग कॉल की डिटेल्स भी दिखेगी।

कॉलिंग फीचर के लिए दिखेंगे अलग आइकॉन

गूगल ने इस फीचर का ऐलान सितंबर में किया था, जो अब नए अपडेट के जरिए यूजर्स तक पहुंच रहा है। कॉलिंग फीचर के लिए अब गूगल चैट में आपको ऊपर की तरफ फोन और वीडियो के आइकॉन भी दिखने शुरू हो जाएंगे। कॉल करने के लिए आपको इन्हीं आइकॉन पर टैप करना होगा। ऑनगोइंग कॉल के बारे में जीमेल (Gmail) आपको ब्लू बैनर के जरिए बताएगा, जो स्क्रीन पर सबसे ऊपर होगा। इसमें व्यक्ति का नाम और कॉल की ड्यूरेशन होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें