गूगल ने एक बेहतरीन फीचर का ऐलान किया है। इसमें यूजर्स जीमेल (Gmail) में गूगल चैट (Google Chat) के माध्यम से एक दूसरे से ऑडियो और वीडियो कॉल कर सकेंगे। अमेरिकी कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से अपने यूजर्स को यह जानकारी दी है। अच्छी बात यह है कि यह नया फीचर Android और iOS दोनों यूजर्स को उपलब्ध होगा। इसके लिए, कॉलर और रिसीवर दोनों के पास जीमेल (Gmail) का नया वर्जन होना चाहिए।
