Get App

क्या दमदार Jimny brand को भारत में लॉन्च करेगी Maruti Suzuki? कस्टमर फीडबैक के एनालिसिस से तस्वीर होगी साफ

मारुति सुजुकी वर्तमान में अपने गुरुग्राम प्लांट में थ्री डोर जिम्नी बनाती है और उसे मिडिल ईस्ट व अफ्रीका के बाजारों में एक्सपोर्ट करती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 12, 2021 पर 6:00 PM
क्या दमदार Jimny brand को भारत में लॉन्च करेगी Maruti Suzuki? कस्टमर फीडबैक के एनालिसिस से तस्वीर होगी साफ
जिम्नी ब्रांड ग्लोबल मार्केट में 50 सालसे है

Maruti Suzuki India : देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) अपने एसयूवी पोर्टफोलियो को मजबूती देने की योजना के तहत भारत में अपने जिम्नी ब्रांड (Jimny brand) को पेश करने की योजना बना रही है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि मारुति सुजुकी फिलहाल यह पता लगाने के लिए कस्टमर फीडबैक का विश्लेषण कर रही है कि क्या इस ब्रांड को भारत में उतारा जा सकता है।

50 साल से ग्लोबल मार्केट में है जिम्नी ब्रांड

कार कंपनी वर्तमान में अपने गुरुग्राम प्लांट में थ्री डोर जिम्नी बनाती है और उसे मिडिल ईस्ट व अफ्रीका के बाजारों में एक्सपोर्ट करती है। भले ही इस मॉडल का साइज कॉम्पैक्ट है, लेकिन इसे ऑफ रोड ताकत के लिए जाना जाता है। जिम्नी पिछले 50 साल से ग्लोबल मार्केट में है।

Omicron Test Kit: अब सिर्फ दो घंटे में होगी Covid-19 के नए वेरिएंट की जांच, ICMR ने तैयार की टेस्ट किट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें