Get App

Leena Nair : कभी Indra Nooyi को बढ़ाना पड़ा था कॉन्फिडेंस, अब लीना नायर बनी उनकी तरह ग्लोबल ब्रांड की CEO

शनैल की बॉस बनने के साथ, लीना नायर अब इंदिरा नूयी के बाद ग्लोबल सीईओ बनने वाली दूसरी भारतीय मूल की महिला बन गई हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 15, 2021 पर 11:44 AM
Leena Nair : कभी Indra Nooyi को बढ़ाना पड़ा था कॉन्फिडेंस, अब लीना नायर बनी उनकी तरह ग्लोबल ब्रांड की CEO
इंदिरा नूयी को अपना दोस्त और मेंटर मानती हैं लीना नायर

Chanel CEO Leena Nair : शनैल की नई ग्लोबल सीईओ लीना नायर, पेप्सिको की पूर्व चीफ इंदिरा नूयी (Indra Nooyi) के बाद किसी इंटरनेशनल ब्रांड की ग्लोबल सीईओ बनने वाली दूसरी भारतीय मूल की महिला बन गई हैं। लेकिन आप यह जानकर हैरत में पड़ जाएंगे कि कभी इंदिरा नूयी को ही लीना नायर का कॉन्फिडेंस बढ़ाना पड़ा था और यही वजह है कि नायर उन्हें अपनी दोस्त के साथ-साथ मेंटर मानती हैं। फ्रांस के फैशन हाउस ने मंगलवार को नायर की शनैल की पहली भारतीय मूल की बॉस के रूप में नियुक्ति की घोषणा की थी।

इससे पहले, 52 वर्षीय लीना नायर यूनिलीवर की पहली महिला, पहली एशियाई और सबसे युवा चीफ ह्यूमन रिसोर्सेज ऑफिसर (सीएचआरओ) थीं।

नूयी की वजह से लौटा मेरा कॉन्फिडेंस : नायर

नायर ने अक्टूबर में दो कॉरपोरेट लीडर्स के बीच संवाद के दौरान नूयी की चर्चा होने पर कहा था, “मुझे उन्हें एक मेंटर और दोस्त कहने पर खासा गर्व का अहसास होता है।” नायर ने कहा, “आप सभी मुझे खासी कॉन्फिडेंट के रूप में जानते हैं। लेकिन, मैं आपको बताना चाहती हूं कि एक ऐसा वक्त था जब मुझे इंदिरा से पूछना पड़ा था कि क्या मैं पर्याप्त अच्छी हूं। उन्होंने मुझे प्रोत्साहित किया और मैं उस स्थिति से उबर सकी। मेरा कॉन्फिडेंस वापस आया और उन्होंने मुझे सहारा दिया, जिसकी हम सभी को समय-समय पर जरूरत पड़ती है।”

इंदिरा नूयी 2006 में पेप्सिको की सीईओ बनने के साथ ऐसी दुर्लभ महिला और शख्सियत बन गई थी, जो कॉरपोरेट पावर में इतने ऊंचे पद पर पहुंची थीं। 2018 में हटने से पहले उन्होंने फूड और बेवेरेज कंपनी में 24 साल काम किया, जिनमें से 12 साल वह सीईओ रहीं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें