Chanel CEO Leena Nair : शनैल की नई ग्लोबल सीईओ लीना नायर, पेप्सिको की पूर्व चीफ इंदिरा नूयी (Indra Nooyi) के बाद किसी इंटरनेशनल ब्रांड की ग्लोबल सीईओ बनने वाली दूसरी भारतीय मूल की महिला बन गई हैं। लेकिन आप यह जानकर हैरत में पड़ जाएंगे कि कभी इंदिरा नूयी को ही लीना नायर का कॉन्फिडेंस बढ़ाना पड़ा था और यही वजह है कि नायर उन्हें अपनी दोस्त के साथ-साथ मेंटर मानती हैं। फ्रांस के फैशन हाउस ने मंगलवार को नायर की शनैल की पहली भारतीय मूल की बॉस के रूप में नियुक्ति की घोषणा की थी।