Get App

BSE Q1 Results: जून तिमाही में मुनाफा हुआ डबल, रेवेन्यू रहा 59% ज्यादा

BSE Q1 Results: ​जून 2025 तिमाही में BSE लिमिटेड के कुल खर्च 359.34 करोड़ रुपये के रहे। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 958.39 करोड़ रुपये रहा। BSE का शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड है। कंपनी का मार्केट कैप 99700 करोड़ रुपये से ज्यादा है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Aug 08, 2025 पर 3:17 PM
BSE Q1 Results: जून तिमाही में मुनाफा हुआ डबल, रेवेन्यू रहा 59% ज्यादा
BSE के बोर्ड ने सब्सिडियरी INDIA INX में 55 करोड़ रुपये का एडिशनल फंड डालने को भी मंजूरी दी है।

BSE June Quarter Results: स्टॉक एक्सचेंज बीएसई लिमिटेड के अप्रैल-जून 2025 तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी हो गए हैं। कंपनी को 539.41 करोड़ रुपये का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा हुआ है। यह एक साल पहले के मुनाफे 265.05 करोड़ रुपये से 103.5 प्रतिशत ज्यादा है। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 59 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर 958.39 करोड़ रुपये रहा है, जो जून 2024 तिमाही में 601.87 करोड़ रुपये था।

NSE पर मौजूद एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, ​जून 2025 तिमाही में BSE लिमिटेड के कुल कंसोलिडेटेड खर्च 359.34 करोड़ रुपये के रहे। एक साल पहले खर्च 343.34 करोड़ रुपये के थे। BSE का EBITDA (Earnings before Interest, Taxes, Depreciation and Amortization) सालाना आधार पर 105 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 704 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 344 करोड़ रुपये था।

EBITDA मार्जिन 73.56% रहा, जो जून 2024 तिमाही में 57.19% था। कंपनी ने यह भी बताया है कि BSE Ltd के बोर्ड ने सब्सिडियरी INDIA INX में 55 करोड़ रुपये का एडिशनल फंड डालने को भी मंजूरी दी है।

BSE का शेयर 3 प्रतिशत चढ़कर बंद

सब समाचार

+ और भी पढ़ें