BSE June Quarter Results: स्टॉक एक्सचेंज बीएसई लिमिटेड के अप्रैल-जून 2025 तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी हो गए हैं। कंपनी को 539.41 करोड़ रुपये का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा हुआ है। यह एक साल पहले के मुनाफे 265.05 करोड़ रुपये से 103.5 प्रतिशत ज्यादा है। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 59 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर 958.39 करोड़ रुपये रहा है, जो जून 2024 तिमाही में 601.87 करोड़ रुपये था।