यूनियन बजट 2023 - कोविड महामारी के बाद अब ग्लोबल मंदी की आहट से एक्सपोर्ट सेक्टर की चिंता बढ़ गई है। ऐसे में एक्सपोर्टर्स ने बजट में वित्तमंत्री से रॉ मैटेरियल की कीमतें सस्ती करने और बढ़ती ब्याज़ दरों से राहत देने की मांग की है । दुनियां को धीरे धीरे अपनी चपेट में ले रही मंदी एक्सपोर्ट जगत के लिए किसी सदमे से कम नहीं है। कोविड संकट के उबरने के बाद सेक्टर रफ्तार पकड़ ही रहा था कि मंदी की आहट सुनाई देने लगी। अब एक्सपोर्टर्स ने सरकार से कच्चे माल की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने और ओवरसीज़ मार्केटिंग के लिए आर्थिक मदद और टैक्स छूट बढ़ाने की मांग की है।