बजट 2023- आज के लिए कैसा है मार्केट का सेटअप और निफ्टी-बैंक निफ्टी में कैसे होगी कमाई इस पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि नैस्डेक अहम make or break स्तरों पर नजर आ रहा है। अगर नैस्डेक double top के ऊपर निकला तो 10% और चलेगा। भारतीय IT शेयरों में अब भी गिरावट में खरीदें का ट्रेंड है। चीन का PMI 49.8 अनुमान के मुकाबले 50.1 आया है। चीन की थीम का अभी पूरा रंग दिखना बाकी है। भारत में FIIs बेच रहे हैं। पूर्वी एशियाई बाजारों में खरीद रहे हैं।