Get App

Budget 2023: बजट के दिन ये स्टॉक देंगे तगड़ा मुनाफा, एक्सपर्ट्स हैं बुलिश, क्या आप करेंगे निवेश?

बजट 2023- सीएनबीसी- आवाज़ पर आज दिग्गज एक्सपर्ट्स ने टेक्निकल एनालिसिस के आधार पर अपने पसंदीदा स्टॉक्स में खरीदारी की राय दी है। जो बजट के दिन आपको बाजार में तगड़ी कमाई करा सकते है

Curated By: Sujata Yadavअपडेटेड Feb 01, 2023 पर 11:13 AM
Budget 2023: बजट के दिन ये स्टॉक देंगे तगड़ा मुनाफा, एक्सपर्ट्स हैं बुलिश, क्या आप करेंगे निवेश?
यूनियन बजट 2023- राजेश पालविया ने चंबल फर्टिलाइजर में खरीदारी की राय दी है और इस स्टॉक में 302 रुपये का स्टॉपलॉस लगाने को कहा है। उनका मानना है कि यह स्टॉक हमें 325 रुपये का स्तर दिखा सकता है।

Union Budget 2023- सीएनबीसी- आवाज़ पर आज दिग्गज एक्सपर्ट्स ने टेक्निकल एनालिसिस के आधार पर अपने पसंदीदा स्टॉक्स में खरीदारी की राय दी है। जो बजट के दिन आपको बाजार में तगड़ी कमाई करा सकते है। एक्सपर्ट्स के सुझाए स्टॉक्स पर नजर डालने से पहले आइए डालते है एक नजर की कौन से है वो दमदार पिक्स ।

prakashgaba.com के प्रकाश गाबा की पसंद

हैवेल्स इंडिया - प्रकाश गाबा ने हैवेल्स इंडिया में खरीदारी की राय दी है और इस स्टॉक में 1175 रुपये का स्टॉपलॉस लगाने को कहा है। यह स्टॉक हमें 1210 रुपये का स्तर दिखा सकता है।

मार्केट एक्सपर्ट्स सच्चिदानंद उत्तेकर की पसंद

सब समाचार

+ और भी पढ़ें