Stock Market ahead of Budget : इनवेस्टर्स और इक्विटी मार्केट्स हर साल आम बजट (Union Budget) का उत्सुकता से इंतजार करते हैं। हाल के वर्षों में, सरकार द्वारा कई प्री-बजट पॉलिसी घोषणाओं के चलते यह एक नॉन-इवेंट जैसा हो गया है। इसके बावजूद, इकोनॉमी का हर सेगमेंट उम्मीदों और घबराहट दोनों के साथ बजट आने का इंतजार करता है।
क्या कहता है 10 साल का आंकड़ा
बजट पेश होने से पहले एक महीने का बीते 10 साल का आंकड़ा बताता है कि इस महीने में दलाल स्ट्रीट पर बिकवाल हावी रहते हैं। 2016 में बीएसई सेंसेक्स में एक महीने के दौरान 7.5 फीसदी की अच्छी मजबूती दर्ज की गई थी। वहीं 2013 में बेंचमार्क में 6.2 फीसदी की गिरावट रही थी। 2012 और 2020 दोनों वर्षों में इसमें 3.8 फीसदी की गिरावट आई थी, वहीं 2014 में 0.8 फीसदी और 2015 में 0.7 फीसदी की गिरावट आई थी।
वहीं 2017 और 2018 में पेश किए गए आम बजट से पहले एक महीने में इक्विटी मार्केट का प्रदर्शन मजबूत रहा था, जब क्रमशः 5.7 फीसदी और 6.2 फीसदी की तेजी दर्ज की गई थी। इसके अलावा 2021 में 1.5 फीसदी और 2019 में 0.6 फीसदी की बढ़त रही थी।
इस बार मंदड़ियों का होगा दबदबा, या तेजड़िये संभालेंगे कमान
एक्सपर्ट्स समग्र रूप से पॉजिटिव ट्रेंड पर दांव लगा रहे हैं, लेकिन उनको नए कोविड-19 वैरिएंट ओमीक्रोन (Omicron) के चलते पैदा अनिश्चितता के बीच वॉलेटिलिटी की उम्मीद है। इस वैरिएंट के चलते भारत सहित दुनिया भर में कोविड कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है।
एक अन्य चिंता यूएस फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) द्वारा मार्च की शुरुआत में इंटरेस्ट रेट हाइक की संभावना है।
पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विस ग्रीन प्रोर्टफोलियो के को-फाउंडर दिवम शर्मा ने कहा, “बाजार वर्तमान में इंटरेस्ट रेट हाइक की उम्मीद जैसे ग्लोबल सेंटीमेंट पर चल रहा है। फेडरल बैंक की दिसंबर पॉलिसी मीटिंग के मिनट्स से मार्च 2022 तक इंटरेस्ट रेट में बढ़ोतरी के संकेत करते हैं। अगले 3-4 हफ्तों तक ओमीक्रोन को लेकर अनिश्चितता बनी रहेगी।” शर्मा ने कहा, “हम बजट के आसपास मार्केट में फ्लैट से निगेटिव सेंटीमेंट की उम्मीद करते हैं।”
हालांकि, पिकराइट टेक्नोलॉजिस के आशीष सारंगी और पिपर सेरिका एडवाइजर्स प्रा. लि. के अभय अग्रवाल के विचार दिवम से मेल नहीं खाते हैं। अग्रवाल ने कहा, “सरकार अब बजट का इंतजार किए बिना साल भर फिक्सल पॉलिसी और टैक्स रेट एडजस्टमेंट करती है। हालांकि, बजट को सरकार के फिस्कल डिसीप्लिन और इकोनॉमिक ग्रोथ को ल कर सरकार के इरादे का एक बड़ा संकेतक है।”
उधर, आशीष सारंगी कहते हैं, “सरकार के मजबूत बजट पेश करने के अनुमान से इस बार मार्केट बाकी महीने दमदार प्रदर्शन करेगा। निकट भविष्य में निफ्टी 18,600 का स्तर छू सकता है। आईटी के अलावा, इस महीने मार्केट बैंकिंग और इन्फ्रास्ट्रक्चर सेगमेंट के अच्छे सेंटीमेंट के दम पर रफ्तार पकड़ेगा।”