Budget picks : इस बार का बजट कई मायनों में बेहद सरप्राइजिंग रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट कुछ खट्टा तो कुछ मीठा रहा। बजट में शेयर बाजार के निवेशकों को झटके पर झटके लगे। लॉन्ग टर्म और शॉर्ट टर्म दोनों से कमाई पर टैक्स बढ़ गया। वहीं वायदा पर STT का खर्च भी बढ़ गया। यही नहीं अब शेयर बायबैक से कमाई पर भी टैक्स लगेगा। लेकिन बाजार को बजट की मायूसी से बाहर निकलने में कुछ दिन ही लगे। बाजार एक बार फिर तेजी की रफ्तार पकड़ता दिख रहा है। ऐसे में सवाल ये है कि बजट के बाद किन शेयरों में दांव लगाया जाए। किन शेयरों में वैल्युएशन अभी भी बेहतर हैं। हमारे दिग्गज मेहमान आपकी ये उलझन सुलझाएंगे।