Get App

Big Budget Booster : बजट से मिला बूस्टर, इन शेयरों में करें खरीदारी, चमक जाएगी किस्मत

Budget 2024 : बाजार को बजट की मायूसी से बाहर निकलने में कुछ दिन ही लगे। बाजार एक बार फिर तेजी की रफ्तार पकड़ता दिख रहा है। ऐसे में सवाल ये है कि बजट के बाद किन शेयरों में दांव लगाया जाए। इस पर बात करने लिए सीएनबीसी-आवाज़ पर आज एक्सपर्ट्स का एक पैनल बैठा है जो बता रहा है बजट के बाद अब किन शेयरों में होगी कमाई

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 26, 2024 पर 10:44 PM
Big Budget Booster : बजट से मिला बूस्टर, इन शेयरों में करें खरीदारी, चमक जाएगी किस्मत
Budget picks : मयूरेश जोशी का कहना है कि EMUDHRA के शेयर में 20 फीसदी तक की तेजी से संभव है। कंपनी साइबर सिक्योरिटी बिजनेस में भी है। एक्सपोर्ट में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है

Budget picks : इस बार का बजट कई मायनों में बेहद सरप्राइजिंग रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट कुछ खट्टा तो कुछ मीठा रहा। बजट में शेयर बाजार के निवेशकों को झटके पर झटके लगे। लॉन्ग टर्म और शॉर्ट टर्म दोनों से कमाई पर टैक्स बढ़ गया। वहीं वायदा पर STT का खर्च भी बढ़ गया। यही नहीं अब शेयर बायबैक से कमाई पर भी टैक्स लगेगा। लेकिन बाजार को बजट की मायूसी से बाहर निकलने में कुछ दिन ही लगे। बाजार एक बार फिर तेजी की रफ्तार पकड़ता दिख रहा है। ऐसे में सवाल ये है कि बजट के बाद किन शेयरों में दांव लगाया जाए। किन शेयरों में वैल्युएशन अभी भी बेहतर हैं। हमारे दिग्गज मेहमान आपकी ये उलझन सुलझाएंगे।

इसके लिए सीएनबीसी-आवाज के साथ हैं मार्केटस्मिथइंडिया (Marketsmithindia) के मयूरेश जोशी, जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज (JM Financial Services) के आशीष चतुरमोहता, एयूएम कैपिटल (AUM Capital) के राजेश अग्रवाल और मार्केट एक्सपर्ट हेमांग जानी। साथ ही, जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज (Geojit Financial Services) के गौरांग शाह, सुदीप बंद्योपाध्याय, अंबरीश बलिगा और MOFSL के सिद्धार्थ खेमका मौजूद हैं।

मयूरेश जोशी की पसंद

मयूरेश जोशी का कहना है कि EMUDHRA के शेयर में 20 फीसदी तक की तेजी से संभव है। कंपनी साइबर सिक्योरिटी बिजनेस में भी है। एक्सपोर्ट में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। कंपनी की बैलेंसशीट भी मजबूत है। मयूरेश जोशी की इस स्टॉक में 1065 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें