Budget 2024 : स्टॉक मार्केट्स को Nirmala Sitharaman के केंद्रीय बजट से काफी उम्मीदें हैं। हालांकि, यह Interim Budget होगा। सरकार ने पूंजीगत खर्च पर फोकस बढ़ाया है। इसका असर कई सेक्टर पर दिखा है। खासकर कैपिटल गुड्स और पीएसयू स्टॉक्स में शानदार तेजी आई है। इससे Nifty CPSE इंडेक्स बीते एक साल में 80 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है। इससे एक तरफ इनवेस्टर्स की वेल्थ बढ़ी है तो दूसरी तरफ मार्केट का सेंटिमेंट मजबूत हुआ है। स्टॉक मार्केट का मानना है कि कोरोना की महामारी के बाद इकोनॉमी को सपोर्ट करने वाले उपायों पर सरकार का फोकस बना रहेगा। इसके लिए सरकार रूरल इकोनॉमी पर अपना फोकस बढ़ा सकती है। एफएमसीजी कंपनियों की करीब 20-35 फीसदी इनकम ग्रामीण इलाकों से होती है। पिछले एक-दो सालों में महंगाई बढ़ने की वजह से रूरल इलाकों में डिमांड पर असर पड़ा है।