Get App

Budget 2022: ECLGS की डेडलाइन मार्च 2023 तक बढ़ाई गई

इस स्कीम की डेडलाइन बढ़ने से छोटे उद्यमों को कर्ज देने वाली नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों को भी फायदा होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 01, 2022 पर 12:37 PM
Budget 2022: ECLGS की डेडलाइन मार्च 2023 तक बढ़ाई गई
इस योजना का ऐलान पिछले साल मई में किया गया था। इसके तहत आत्मनिर्भर भारत अभियान को ध्यान में रख कर छोटे उद्यमों को मदद देने की कोशिश की गई थी।

वित्तमंत्री ने मंगलवार को पेश बजट में छोटे और मध्यम उद्यमों के लिए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने ECLGS स्कीम की अवधि बढ़ाकर मार्च 2023 तक करने का ऐलान किया है। साथ ही इस स्कीम के तहत मिलने वाले गारंटी कवर को भी 50,000 रुपये बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया गया है।

वित्तमंत्री के इस ऐलान से एमएसएमई पर फोकस करने वाली एनबीएफसी कंपनियों को भी फायदा होगा। पिछले साल सितंबर में सरकार ने इमर्जेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम (ECLGS) को इस साल मार्च तक या स्कीम में 4.5 लाख करोड़ की रकम गारंटी जारी होने तक बढ़ा दिया गया था। कहा गया था कि यह स्कीम तब तक जारी रहेगी जब तक दोनों में से कोई एक शर्त पूरी हो जाए।

इस योजना का ऐलान पिछले साल मई में किया गया था। इसके तहत आत्मनिर्भर भारत अभियान को ध्यान में रख कर छोटे उद्यमों को मदद देने की कोशिश की गई थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें