Budget 2022 Expectations : एमके वैल्थ मैनेजमेंट (Emkay Wealth Management) के रिसर्च हेड जोसफ थॉमस (Joseph Thomas) का मानना है कि सरकार का आगामी बजट में इन्फ्रास्ट्रक्चर पर जोर बना रहेगा। उन्होंने कहा कि इस एक सेक्टर में हो रही प्रगति भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास की आगे की दिशा तय करेगी। यही वजह है कि आरबीआई के डिपार्टमेंट ऑफ एक्सटर्नल इन्वेस्टमेंट एंड ऑपरेशंस के पूर्व करंसी स्पेशलिस्ट थॉमस हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों को लेकर खासे बुलिश हैं।