Get App

Budget 2022 में सरकार का इन्फ्रा पर रहेगा जोर, फॉरेन इनवेस्टर्स के लिए अहम है फिस्कल कंसॉलिडेशन : जोसफ थॉमस

एमके वैल्थ मैनेजमेंट के जोसफ थॉमस हाउसिंग कंपनियों को लेकर भी खासे बुलिश हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 17, 2021 पर 6:32 PM
Budget 2022 में सरकार का इन्फ्रा पर रहेगा जोर, फॉरेन इनवेस्टर्स के लिए अहम है फिस्कल कंसॉलिडेशन : जोसफ थॉमस
महामारी के बीच आने वाले इस बजट से एमके वैल्थ मैनेजमेंट के जोसफ थॉमस को खासी उम्मीदें हैं

Budget 2022 Expectations : एमके वैल्थ मैनेजमेंट (Emkay Wealth Management) के रिसर्च हेड जोसफ थॉमस (Joseph Thomas) का मानना है कि सरकार का आगामी बजट में इन्फ्रास्ट्रक्चर पर जोर बना रहेगा। उन्होंने कहा कि इस एक सेक्टर में हो रही प्रगति भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास की आगे की दिशा तय करेगी। यही वजह है कि आरबीआई के डिपार्टमेंट ऑफ एक्सटर्नल इन्वेस्टमेंट एंड ऑपरेशंस के पूर्व करंसी स्पेशलिस्ट थॉमस हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों को लेकर खासे बुलिश हैं।

इन्फ्रा से तय होगी इकोनॉमी की दिशा

मनीकंट्रोल को दिए एक इंटरव्यू में जोसफ थॉमस ने कहा कि इन्फ्रास्ट्रक्चर में होने वाले विकास से भारतीय इकॉनोमी की आगे की दिशा तय होगी। इसके साथ ही फॉरेन इनवेस्टर्स फिस्कल कंसॉलिडेशन के स्तर पर भी गौर करेंगे, जिसे हासिल करने का प्रस्ताव है।

हाउसिंग के संबंध में थॉमस ने कहा कि यह इन्फ्रास्ट्रक्चर का अहम अंग है, जिसके निर्बाध रूप से जारी रहने का अनुमान है। उन्होंने भरोसा जताया कि हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां रियल्टी सेक्टर को गति देने के लिए अच्छा काम कर सकती हैं और अगले एक साल में इससे जुड़े सभी सेक्टरों की ग्रोथ अच्छी रह सकती है।

हेल्थकेयर सेक्टर में 10 साल तक ग्रोथ की संभावना

सब समाचार

+ और भी पढ़ें