Get App

Budget 2022 | 2022-23 में नेशनल हाईवे नेटवर्क में होगा 25,000 kms का विस्तार, रोज बनेगी 70 kms सड़क

क्रिसिल का कहना है कि अगले वित्त वर्ष में देश में हाइवे नेटवर्क में 15 फीसदी विस्तार का लक्ष्य रोड़ कस्ट्रक्शन कंपनियों के लिए अच्छी खबर है.

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 01, 2022 पर 5:25 PM
Budget 2022 | 2022-23 में नेशनल हाईवे नेटवर्क में होगा 25,000 kms का विस्तार, रोज बनेगी 70 kms सड़क
Axis Securities के B Gopkumar का कहना है कि आगे इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े शेयर अच्छा प्रदर्शन करते नजर आएंगे।

फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमन ने 1 फरवरी को अपने बजट प्रजेंटेशन में एलान किया कि प्रधान मंत्री के गति शक्ति प्लान के तहत 2022-23 में देश में नेशनल हाईवे के नेटवर्क में 25,000 किलोमीटर की बढ़ोतरी की जाएगी।

बतातें चले कि गति शक्ति योजना के तहत देश में इंफ्रास्ट्रक्टर और कनेक्टिविटी से जुड़ी योजनाओं में तेजी लाने के लिए 16 विभिन्न मंत्रालयों को एक मंच पर लाए जाने की योजना है। गति शक्ति योजना के तहत 20,000 करोड़ रुपये मोबलाइज किए जाएंगे। ये राशि 2022-23 के दौरान फंडिंग के अलग-अलग तरीकों से जुटाई जाएगी।

2022-23 में 25,000 किलोमीटर सड़के बनाने का मतलब है कि देश में करीब हर दिन 70 किलोमीटर सड़क बनाई जाएगी। जो कि 2022 के प्रति दिन के 40 किलोमीटर के लक्ष्य से दोगुना है।

जानकारों का कहना है कि सरकार का यह एलान रोड़ बनाने का काम करने वाली KNR Constructions, PNC Infratech, HG infra, NCC, Ashoka Buildcon और IRB Infra जैसे कंपनियों के लिए पॉजिटिव है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें