फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमन ने 1 फरवरी को अपने बजट प्रजेंटेशन में एलान किया कि प्रधान मंत्री के गति शक्ति प्लान के तहत 2022-23 में देश में नेशनल हाईवे के नेटवर्क में 25,000 किलोमीटर की बढ़ोतरी की जाएगी।
फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमन ने 1 फरवरी को अपने बजट प्रजेंटेशन में एलान किया कि प्रधान मंत्री के गति शक्ति प्लान के तहत 2022-23 में देश में नेशनल हाईवे के नेटवर्क में 25,000 किलोमीटर की बढ़ोतरी की जाएगी।
बतातें चले कि गति शक्ति योजना के तहत देश में इंफ्रास्ट्रक्टर और कनेक्टिविटी से जुड़ी योजनाओं में तेजी लाने के लिए 16 विभिन्न मंत्रालयों को एक मंच पर लाए जाने की योजना है। गति शक्ति योजना के तहत 20,000 करोड़ रुपये मोबलाइज किए जाएंगे। ये राशि 2022-23 के दौरान फंडिंग के अलग-अलग तरीकों से जुटाई जाएगी।
2022-23 में 25,000 किलोमीटर सड़के बनाने का मतलब है कि देश में करीब हर दिन 70 किलोमीटर सड़क बनाई जाएगी। जो कि 2022 के प्रति दिन के 40 किलोमीटर के लक्ष्य से दोगुना है।
जानकारों का कहना है कि सरकार का यह एलान रोड़ बनाने का काम करने वाली KNR Constructions, PNC Infratech, HG infra, NCC, Ashoka Buildcon और IRB Infra जैसे कंपनियों के लिए पॉजिटिव है।
क्रिसिल का कहना है कि अगले वित्त वर्ष में देश में हाइवे नेटवर्क में 15 फीसदी विस्तार का लक्ष्य रोड़ कस्ट्रक्शन कंपनियों के लिए अच्छी खबर है। यह टार्गेट काफी महत्तवकांक्षी है। बता दें कि पिछले 2 वित्त वर्षों में हुए निर्माण से यह करीब 29 फीसदी ज्यादा है। इस वित्त वर्ष के पहले 9 महीनों में देश में 6,185 किलोमीटर सड़कों का निर्माण हुआ है जबकि वित्त वर्ष 2021 में 13,200 किलोमीटर सड़क का निर्माण हुआ था।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।