इस बार बजट (Budget 2022) से आम आदमी को काफी उम्मीदें हैं। इनमें इनकम टैक्स एक्ट (Income Tax Act) के सेक्शन 80सी (Section 80c) के तहत टैक्स रिबेट की लिमिट में वृद्धि भी शामिल है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) 1 फरवरी को बजट पेश करेंगी। आम आदमी का सबसे ज्यादा वास्ता सेक्शन 80सी से पड़ता है। इसके तहत आने वाले निवेश माध्यमों में किए गए इन्वेस्ट पर टैक्स रिबेट मिलता है।
