Budget 2023 : म्यूचुअल फंड (mutual fund) इंडस्ट्री की ट्रेड बॉडी एम्फी (AMFI) ने बजट से जुड़ी अपनी विशलिस्ट (pre-budget wishlist) जारी कर दी है। इनमें टैक्स में कमी और दूसरे इनवेस्टमेंट्स के साथ टैक्स में समानता आदि शामिल हैं। AMFI ने इनवेस्टर्स के लिए नियमों में भी सरलता लाने की मांग की है। इसके साथ ही, म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री ने म्यूचुअल फंड्स और बीमा कंपनियों द्वारा जारी यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान्स (ULIPs) से होने वाले कैपिटल गेन्स (capital gains) पर एक समान टैक्सेशन की मांग की है।