D-Mart September Quarter Results: D-Mart सुपरमार्केट चेन की ओनर एवेन्यू सुपरमार्ट्स ने जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही और अप्रैल-सितंबर छमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। तिमाही के दौरान कंपनी के इक्विटी होल्डर्स के लिए शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर लगभग 4 प्रतिशत बढ़कर 685.01 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मुनाफा 659.58 करोड़ रुपये था। कंपनी के लिए मुनाफा भी लगभग इतना ही बढ़कर 684.85 करोड़ रुपये रहा, जो सितंबर 2024 तिमाही में 659.44 करोड़ रुपये था।