Get App

D-Mart Q2 Results: राधाकिशन दमानी की कंपनी का मुनाफा 4% बढ़ा, रेवेन्यू 15% उछला

D-Mart Q2 Results: जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में खर्च बढ़कर 15751.08 करोड़ रुपये के रहे। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू बढ़कर 16676.30 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने तिमाही के दौरान 8 नए स्टोर खोले। अब इसके स्टोर्स की संख्या 432 है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Oct 11, 2025 पर 4:04 PM
D-Mart Q2 Results: राधाकिशन दमानी की कंपनी का मुनाफा 4% बढ़ा, रेवेन्यू 15% उछला
Avenue Supermarts के इक्विटी होल्डर्स के लिए शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा 685.01 करोड़ रुपये हो गया।

D-Mart September Quarter Results: D-Mart सुपरमार्केट चेन की ओनर एवेन्यू सुपरमार्ट्स ने जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही और अप्रैल-सितंबर छमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। तिमाही के दौरान कंपनी के इक्विटी होल्डर्स के लिए शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर लगभग 4 प्रतिशत बढ़कर 685.01 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मुनाफा 659.58 करोड़ रुपये था। कंपनी के लिए मुनाफा भी लगभग इतना ही बढ़कर 684.85 करोड़ रुपये रहा, जो सितंबर 2024 तिमाही में 659.44 करोड़ रुपये था।

ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 15 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर 16676.30 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले रेवेन्यू 14444.5 करोड़ रुपये था। खर्च बढ़कर 15751.08 करोड़ रुपये के रहे, जो सितंबर 2024 तिमाही में 13574.83 करोड़ रुपये के थे। कंपनी ने तिमाही के दौरान 8 नए स्टोर खोले। अब इसके स्टोर्स की संख्या 432 है।

पहली छमाही के आंकड़े

अप्रैल-सितंबर 2025 के दौरान एवेन्यू सुपरमार्ट्स के इक्विटी होल्डर्स के लिए शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर लगभग 2 प्रतिशत बढ़कर 1457.98 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मुनाफा 1433.40 करोड़ रुपये था। कंपनी के लिए मुनाफा भी लगभग इतना ही बढ़कर 1457.66 करोड़ रुपये रहा, जो सितंबर 2024 तिमाही में 1433.12 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 16 प्रतिशत बढ़कर 33036 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले रेवेन्यू 28513.64 करोड़ रुपये था। छमाही के दौरान 17 नए D-Mart स्टोर खुले।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें