Budget 2023: एग्री स्टार्टअप को सपोर्ट करने के लिए आज अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक एग्रीकल्चर एक्सीलेरेटर फंड का ऐलान किया है। इस फंड के जरिए किसानों को उनकी तमाम समस्याओं का किफायती लागत पर समाधान प्राप्त होगा। इसके जरिए कृषि क्षेत्र में नई टेक्नोलॉजी लाई जाएगी। और कृषि क्षेत्र के उत्पादन को बढ़ाने में भी सहायता मिलेगी। एक्सपर्ट्स की राय है कि एग्री स्टार्ट-अप के लिए युवा उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए एक एग्रीकल्चर एक्सीलेरेटर फंड का गठन एक बहुत ही बढ़िया फैसला है क्योंकि पिछले एक दशक में जिस तरह एग्री स्टार्ट-अप की संख्या में बढ़ोतरी हुई है, उसमें ज्यादातर हिस्सा IIT,IIM जैसे संस्थानों का ही है। इस फैसले से ग्रामीण युवकों को एग्री स्टार्ट-अप शुरू करने में काफी मदद मिलेगी।