बजट 2023 : फाइनेंस मिनिस्टर यूनियन बजट 2023 में प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के लिए आवंटन बढ़ा सकती हैं। वह ग्रामीण इलाकों पर भी अपना फोकस बढ़ाएंगी। पिछले बजट में वित्तमंत्री ने PMAY के लिए 48,000 करोड़ रुपये का आवंटन किया था। एक्सपर्ट्स का कहना है कि यूनियन बजट 2023 में आवंटन बढ़ सकता है। प्रभुदास लीलाधर ने अपनी रिपोर्ट मे कहा है कि यूनियन बजट 2023 में PMAY पर सरकार का फोकस बढ़ेगा। कृषि क्षेत्र के बाद रियल एस्टेट वह सेक्टर है, जिसमें सबसे ज्यादा लोगों को रोजगार मिला हुआ है। GDP में इस क्षेत्र का योगदान करीब 6-7 फीसदी है। ऐसे में इस सेक्टर से जुड़ी योजना पर फोकस बढ़ाने से एक साथ कई फायदे होंगे।