Get App

बजट 2023 : प्रधानमंत्री आवास योजना PMAY के लिए आवंटन बढ़ा सकती हैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

Budget 2023: पिछले बजट में सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 48,000 करोड़ रुपये का आवंटन किया था। एक्सपर्ट्स का कहना है कि सरकार इस बार इस योजना के लिए आवंटन में अच्छी बढ़ोतरी कर सकती है। यह केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजना में से एक है

Curated By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Jan 19, 2023 पर 3:54 PM
बजट 2023 : प्रधानमंत्री आवास योजना PMAY के लिए आवंटन बढ़ा सकती हैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
Union Budget 2023: सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत 2015 में की थी। इसका मकसद लोगों को सस्ते घर खरीदने में मदद देना था।

बजट 2023 : फाइनेंस मिनिस्टर यूनियन बजट 2023 में प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के लिए आवंटन बढ़ा सकती हैं। वह ग्रामीण इलाकों पर भी अपना फोकस बढ़ाएंगी। पिछले बजट में वित्तमंत्री ने PMAY के लिए 48,000 करोड़ रुपये का आवंटन किया था। एक्सपर्ट्स का कहना है कि यूनियन बजट 2023 में आवंटन बढ़ सकता है। प्रभुदास लीलाधर ने अपनी रिपोर्ट मे कहा है कि यूनियन बजट 2023 में PMAY पर सरकार का फोकस बढ़ेगा। कृषि क्षेत्र के बाद रियल एस्टेट वह सेक्टर है, जिसमें सबसे ज्यादा लोगों को रोजगार मिला हुआ है। GDP में इस क्षेत्र का योगदान करीब 6-7 फीसदी है। ऐसे में इस सेक्टर से जुड़ी योजना पर फोकस बढ़ाने से एक साथ कई फायदे होंगे।

पिछले बजट में 48,000 करोड़ रुपये का आवंटन

सेटेलाइट डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड (SDPL) के वीपी (सेल्स, मार्केटिंग एंड सीआरएम) हिमांशु जैन ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों ने रियल एस्टेट सेक्टर को मजबूत बनाने के लिए कई उपाय किए हैं। इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के लिए 48,000 करोड़ रुपये का आवंटन शामिल है। यह एफोर्डेबल हाउसिंग (सस्ते घरों) के लिए है। जैन ने कहा, "अब रियल्टी कंपनियां सरकार से ऐसे पैकेज चाहती हैं जो कीमतों के मामले में घर खरीदारों के लिए राहत दे।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें