Budget 2023 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को लोकसभा में वित्त वर्ष 2023-24 का आम बजट पेश करने वाली हैं। बजट पेश करने से लगभग 2 हफ्ते पहले सीतारमण ने आज कहा कि वे मिडिल क्लास के दबावों को समझती हैं। उन्होंने आगे जोर देते हुए कहा कि इस बात पर ध्यान दिया जाना चाहिए कि वर्तमान सरकार ने नागरिकों पर कोई नया टैक्स नहीं लगाया है। बजट से पहले यह उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार आयकर सीमा बढ़ाएगी और मध्यम वर्ग के करदाताओं के अलावा अन्य लोगों को राहत देगी। बता दें कि यह बजट इसलिए अहम है क्योंकि 2024 के मध्य में होने वाले आम चुनावों से पहले वर्तमान सरकार का अंतिम पूर्ण बजट है।'