Get App

Budget 2023 : बजट से पहले वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा- "मैं भी मिडिल क्लास से हूं, उनका दबाव समझती हूं"

Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इस बात पर ध्यान दिया जाना चाहिए कि वर्तमान सरकार ने नागरिकों पर कोई नया टैक्स नहीं लगाया है। यह बजट इसलिए अहम है क्योंकि यह 2024 के मध्य में होने वाले आम चुनावों से पहले वर्तमान सरकार का अंतिम पूर्ण बजट है

Edited By: Shubham Thakurअपडेटेड Jan 15, 2023 पर 9:54 PM
Budget 2023 : बजट से पहले वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा- "मैं भी मिडिल क्लास से हूं, उनका दबाव समझती हूं"
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को लोकसभा में वित्त वर्ष 2023-24 का आम बजट पेश करने वाली हैं।

Budget 2023 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को लोकसभा में वित्त वर्ष 2023-24 का आम बजट पेश करने वाली हैं। बजट पेश करने से लगभग 2 हफ्ते पहले सीतारमण ने आज कहा कि वे मिडिल क्लास के दबावों को समझती हैं। उन्होंने आगे जोर देते हुए कहा कि इस बात पर ध्यान दिया जाना चाहिए कि वर्तमान सरकार ने नागरिकों पर कोई नया टैक्स नहीं लगाया है। बजट से पहले यह उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार आयकर सीमा बढ़ाएगी और मध्यम वर्ग के करदाताओं के अलावा अन्य लोगों को राहत देगी। बता दें कि यह बजट इसलिए अहम है क्योंकि 2024 के मध्य में होने वाले आम चुनावों से पहले वर्तमान सरकार का अंतिम पूर्ण बजट है।'

नहीं लगाया कोई नया टैक्स : सीतारमण

वित्त मंत्री ने RSS द्वारा आयोजित एक समारोह में कहा, "मैं भी मिडिल क्लास से संबंध रखती हूं, इसलिए मैं उन पर पड़ने वाले दबावों को समझ सकती हूं। मैं खुद को मध्य वर्ग का मानती हूं, इसलिए मुझे पता है।" इस दौरान, मंत्री ने यह भी कहा कि मोदी सरकार ने मध्यम वर्ग पर कोई नया टैक्स नहीं लगाया है. साथ ही, उन्होंने कहा कि 5 लाख रुपये तक की इनकम आयकर से मुक्त है। भारत का बजट 2023 एक उभरती हुई वैश्विक मंदी और लंबे समय तक युद्ध के बीच पेश होने वाला है।

मेट्रो रेल और स्मार्ट सिटी को लेकर कही यह बात

सब समाचार

+ और भी पढ़ें