Get App

Budget 2023 : इंटरेस्ट इनकम पर बढ़े छूट, लॉन्च हो नई फिक्स्ड इनकम स्कीम, सीनियर सिटीजंस की 6 बजट डिमांड

Budget 2023 : देश में वर्ष 2024 में होने वाले आम चुनाव से पहले आम बजट 2023 (Union Budget 2023) को मौजूदा सरकार का आखिरी पूर्ण बजट माना जा रहा है। ऐसे में टैक्सपेयर्स (taxpayers) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तरफ से 1 फरवरी को कुछ टैक्स बेनिफिट्स (tax benefits) का ऐलान किए जाने की उम्मीद कर रहे हैं

Curated By: Mohit Parasharअपडेटेड Jan 12, 2023 पर 8:55 AM
Budget 2023 : इंटरेस्ट इनकम पर बढ़े छूट, लॉन्च हो नई फिक्स्ड इनकम स्कीम, सीनियर सिटीजंस की 6 बजट डिमांड
टैक्स एक्सपर्ट्स को लगता है कि बजट में ऐसे सीनियर सिटीजंस के लिए रिफंड क्लेम करना आसान हो, जिनकी आय कर योग्य नहीं है

Budget 2023 : देश में वर्ष 2024 में होने वाले आम चुनाव से पहले आम बजट 2023 (Union Budget 2023) को मौजूदा सरकार का आखिरी पूर्ण बजट माना जा रहा है। ऐसे में टैक्सपेयर्स (taxpayers) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) की तरफ से 1 फरवरी को कुछ टैक्स बेनिफिट्स (tax benefits) का ऐलान किए जाने की उम्मीद कर रहे हैं। सीनियर सिटीजंस (senior citizens) यानी 60 साल से ज्यादा उम्र के लोग भी सरकार से खासी आस लगाए बैठे हैं। इनमें बेसिक टैक्स एग्जम्प्शन थ्रेसहोल्ड 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये करना सहित कई मांग शामिल हैं। इस लिमिट तक उन पर इनकम टैक्स नहीं लगता है। ये हैं कुछ प्रमुख मांग...

सभी मेडिकल खर्च पर टैक्स डिडक्शंस की अनुमति मिले

tax deductions on medical expenses  : हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने वाले सीनियर सिटीजन चुकाए गए प्रीमियम पर सेक्शन 80 डी के तहत 50,000 रुपये तक टैक्स डिडक्शन का दावा कर सकते हैं। यदि उनके बच्चे उनकी तरफ से प्रीमियम चुकाते हैं तो वे इस डिडक्शन का लाभ ले सकते हैं। ऑप्टिमा मनी मैनेजर्स के फाउंडर पंकज मठपाल कहते हैं, ऐसे देश में जहां सरकारी अस्पतालों में भी मेडिकल एक्सपेंस पूरी तरह फ्री नहीं है, सरकार को बिना किसी लिमिट के मेडिकल एक्सपेंस पर 100 फीसदी डिडक्शन दिया जाना चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें