Budget 2023 : देश में वर्ष 2024 में होने वाले आम चुनाव से पहले आम बजट 2023 (Union Budget 2023) को मौजूदा सरकार का आखिरी पूर्ण बजट माना जा रहा है। ऐसे में टैक्सपेयर्स (taxpayers) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) की तरफ से 1 फरवरी को कुछ टैक्स बेनिफिट्स (tax benefits) का ऐलान किए जाने की उम्मीद कर रहे हैं। सीनियर सिटीजंस (senior citizens) यानी 60 साल से ज्यादा उम्र के लोग भी सरकार से खासी आस लगाए बैठे हैं। इनमें बेसिक टैक्स एग्जम्प्शन थ्रेसहोल्ड 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये करना सहित कई मांग शामिल हैं। इस लिमिट तक उन पर इनकम टैक्स नहीं लगता है। ये हैं कुछ प्रमुख मांग...
