Get App

Budget 2023 : सरकारी बैंकों को हो सकता है 1 लाख करोड़ का प्रॉफिट, बजट में नई पूंजी मिलने की उम्मीद कम

Budget 2023 : सरकार ने आखिरी बार 2021-22 में पब्लिक सेक्टर के बैंकों को कैपिटल सपोर्ट दिया था। सप्लीमेंट्री डिमांड्स के जरिये पीएसबी के रिकैपिटलाइजेशन के लिए इसने 20,000 करोड़ रुपये निर्धारित किए थे। पिछले पांच वित्त वर्ष यानी 2016-17 से 2020-21 के दौरान बैंकों के रिकैपिटलाइजेशन के लिए 3,10,997 करोड़ रुपये डाले थे

Curated By: Mohit Parasharअपडेटेड Jan 22, 2023 पर 4:27 PM
Budget 2023 : सरकारी बैंकों को हो सकता है 1 लाख करोड़ का प्रॉफिट, बजट में नई पूंजी मिलने की उम्मीद कम
वित्त वर्ष 23 की पहली छमाही में, सभी PSB का कुल प्रॉफिट 32 फीसदी बढ़कर 40,991 करोड़ रुपये हो गया

Budget 2023 : सरकार के आगामी यूनियन बजट में पब्लिक सेक्टर के बैंकों में पूंजी लगाने का ऐलान करने की संभावना नहीं है। दरअसल, पब्लिक सेक्टर के बैंकों (PSB) की वित्तीय सेहत में खासा सुधार हुआ है और उनका कुल प्रॉफिट 1 लाख करोड़ रुपये रह सकता है। सूत्रों के मुताबिक, उनका कैपिटल एडिक्वेसी रेश्यो (capital adequacy ratio) नियामकीय आवश्यकता से खासा ज्यादा है और यह 14-20 फीसदी के बीच रह सकता है। उन्होंने कहा कि अपने रिसोर्सेज को बढ़ाने के लिए बैंक बाजार से ग्रोथ फंड्स जुटा रहे हैं और नॉन कोर एसेट्स भी बेच रहे हैं।

आखिरी बार कब दिया था कैपिटल सपोर्ट

सरकार ने आखिरी बार 2021-22 में बैंकों को कैपिटल सपोर्ट दिया था। सप्लीमेंट्री डिमांड्स के जरिये पीएसबी के रिकैपिटलाइजेशन के लिए इसने 20,000 करोड़ रुपये निर्धारित किए थे। सरकार ने पिछले पांच वित्त वर्ष यानी 2016-17 से 2020-21 के दौरान बैंकों के रिकैपिटलाइजेशन के लिए 3,10,997 करोड़ रुपये डाले, जिसमें से 34,997 करोड़ रुपये बजटीय आवंटन के जरिये और 2,76,000 करोड़ रुपये रिकैपिटलाइजशन बॉन्ड (recapitalisation bonds) जारी करके हासिल किए गए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें