Budget 2023 : सरकार के आगामी यूनियन बजट में पब्लिक सेक्टर के बैंकों में पूंजी लगाने का ऐलान करने की संभावना नहीं है। दरअसल, पब्लिक सेक्टर के बैंकों (PSB) की वित्तीय सेहत में खासा सुधार हुआ है और उनका कुल प्रॉफिट 1 लाख करोड़ रुपये रह सकता है। सूत्रों के मुताबिक, उनका कैपिटल एडिक्वेसी रेश्यो (capital adequacy ratio) नियामकीय आवश्यकता से खासा ज्यादा है और यह 14-20 फीसदी के बीच रह सकता है। उन्होंने कहा कि अपने रिसोर्सेज को बढ़ाने के लिए बैंक बाजार से ग्रोथ फंड्स जुटा रहे हैं और नॉन कोर एसेट्स भी बेच रहे हैं।
