Budget 2023 : कृषि आय पर टैक्स लगाने का मुद्दा अक्सर उठता रहता है। इसकी मुख्य वजह यह है कि अमीर और कॉर्पोरेट्स भी कर से बचने के लिए अपनी इनकम को कृषि आय के रूप में दिखाते रहे हैं। साथ ही नर्सरियों, सीड कंपनियों और कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग कंपनियों के द्वारा ऐसी गतिविधियों से हुई इनकम पर छूट के दावे करने के मामले भी सामने आए हैं। कृषि आय (agricultural income) पर टैक्स लगाने के पीछे तर्क अमीरों पर टैक्स लगाने जैसा ही है कि यह टैक्स प्रगतिशील है और इससे ग्रामीण असमानता को कम करने में मदद मिल सकती है।