Get App

Budget 2024-25 : एग्रीकल्चर एक्सेलरेटर फंड को मिलेगा अतिरिक्त पैसा, स्टार्टअप्स को होगा फायदा

Budget 2024-25 : एग्रीकल्चर एक्सेलरेटर फंड के लिए आवंटन बढ़ने से ग्रामीण इलाकों में उद्यमिता से जु़ड़ी गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। इस फंड के लिए वित्त वर्ष 2028-29 तक सरकार ने 2,200 करोड़ रुपये का आवंटन किया है। इससे कृषि के क्षेत्र में न्यू एज वेंचर्स और इनोवेशंस को बढ़ावा मिला है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 27, 2023 पर 1:19 PM
Budget 2024-25 : एग्रीकल्चर एक्सेलरेटर फंड को मिलेगा अतिरिक्त पैसा, स्टार्टअप्स को होगा फायदा
Budget 2024-25 : सरकार के डेटा के मुताबिक, कृषि मत्रालय के इस प्रोग्राम के तहत 2023-24 में 348 स्टार्टअप्स को 31 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद दी गई है। इससे कृषि क्षेत्र में आंत्रप्रेन्योर और इनोवेशन से संबंधित गतिविधियों को बढ़ावा मिला है।

Budget 2024-25 : सरकार यूनियन बजट 2024 में एग्रीकल्चर एक्सेलरेटर फंड (Agriculture Accelerator Fund) के लिए अतिरिक्त फंड का आवंटन कर सकती है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी, 2024 को यूनियन बजट 2024 पेश करेंगी। यह अंतरिम बजट होगा। एग्रीकल्चर एक्सेलरेटर फंड के लिए आवंटन बढ़ने से ग्रामीण इलाकों में उद्यमिता से जु़ड़ी गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। इस फंड के लिए वित्त वर्ष 2028-29 तक सरकार ने 2,200 करोड़ रुपये का आवंटन किया है। इससे कृषि के क्षेत्र में न्यू एज वेंचर्स और इनोवेशंस को बढ़ावा मिला है।

348 स्टार्टअप्स को मिली है मदद

सरकार के डेटा के मुताबिक, कृषि मत्रालय के इस प्रोग्राम के तहत 2023-24 में 348 स्टार्टअप्स को 31 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद दी गई है। इससे कृषि क्षेत्र में आंत्रप्रेन्योर और इनोवेशन से संबंधित गतिविधियों को बढ़ावा मिला है। फाइनेंस मिनिस्ट्री ने वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में एग्रीकल्चर एक्सेलरेटर फंड बनाने का ऐलान किया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें