Budget 2024-25 : सरकार यूनियन बजट 2024 में एग्रीकल्चर एक्सेलरेटर फंड (Agriculture Accelerator Fund) के लिए अतिरिक्त फंड का आवंटन कर सकती है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी, 2024 को यूनियन बजट 2024 पेश करेंगी। यह अंतरिम बजट होगा। एग्रीकल्चर एक्सेलरेटर फंड के लिए आवंटन बढ़ने से ग्रामीण इलाकों में उद्यमिता से जु़ड़ी गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। इस फंड के लिए वित्त वर्ष 2028-29 तक सरकार ने 2,200 करोड़ रुपये का आवंटन किया है। इससे कृषि के क्षेत्र में न्यू एज वेंचर्स और इनोवेशंस को बढ़ावा मिला है।