Budget 2024-25: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) ने शनिवार 22 जून को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के वित्त मंत्रियों के साथ बजट-पूर्व बैठक की। बैठक के दौरान सीतारमण ने कहा कि केंद्र सरकार ने राज्यों को बढ़ावा देने के लिए हमेशा समय पर टैक्स ट्रांसफर किए और जीएसटी मुआवजा चुकाया। इसके साथ ही सीतारमण ने राज्यों से उन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए भी कहा, जिसके तहत केंद्र राज्यों को तयशुदा सुधार करने के लिए 50 साल का ब्याज मुक्त कर्ज देता है।